COVID-19: UP में 24 घंटे में 16016 नए मामले, एक्टिव केस 80 हजार पार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16016 नए मामले सामने आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 2554 है. इस समय प्रदेश में एक्टिव इन्फेक्शन के 84440 मामले हैं, जिनमें से 82412 व्यक्ति घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.”

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण से प्रदेश में 3 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि इस वक्त पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी है.

वहीं टेस्टिंग को लेकर प्रसाद ने बताया, ”पिछले 24 घंटे में 254044 सैंपल की जांच की गई. अब तक 95805123 सैंपल की जांच की गई है.”

कोरोना वैक्सीन के बारे में प्रसाद ने बताया, ”अब तक हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की 135455942 पहली डोज दे चुके हैं. इनमें से 83173093 लोगों को दूसरी डोज दी गई. कल प्रदेश में 2491529 डोज लगाई गईं. 269636 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगा चुके हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, मकर संक्रांति और माघ मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT