
गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 168 नए मामले आए, जबकि इस अवधि में संक्रमण से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 699 हो गई है जिनमें से 20 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत होने से जिले में वायरस से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 491 हो गई है.
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी के बाद पहली बार जिले में किसी संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 74 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने और टीके की एहतियाती खुराक लगवाने की अपील की है.