एक चुटकी सिंदूर...IAF की POK में एयर स्ट्राइक के बाद नेहा सिंह राठौर ने कही ये बात
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. देर रात भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर दी. इस बीच नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT

1/6
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. देर रात भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर दी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सेना के इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.

2/6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित और राहुल गांधी से लेकर सरकार और विपक्ष के कई नेताओं का रिएक्शन सामने आया है और भारतीय सेना को सेल्यूट किया है.

3/6
इसी बीच नेहा सिंह राठौर का भी इस मामले को लेकर रिएक्शन सामने आ गया है. नेहा सिंह राठौर ने भारतीय सेना के एक्शन और ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

4/6
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों..! बता दें कि अब नेहा सिंह राठौर का ये ट्वीट वायरल हो गया है और चर्चाओं में आ गया है.

5/6
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे. उनकी कई वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गई थी. इसको लेकर भारी विवाद हुआ था और नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. ऐसे में उनका ये लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में है.

6/6
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने चुन-चुन पर पुरुषों को निशाना बनाया था और पत्नियों के सामने ही उनके पतियों को गोली मार दी थी. आतंकियों ने ना बच्चों को टारगेट किया था और ना ही महिलाओं को टारगेट किया था. उन्होंने परिवारों के सामने पुरुषों को चुन-चुन कर और धर्म पूछकर मारा था.