UP में घुसते ही पुलिसवालों को गाड़ी में दबाने लगा था विकास दुबे! अमिताभ यश ने सुनाई पुरानी कहानी
बिकरू कांड को हुए करीब 3 साल हो चुके हैं. मगर अभी भी बिकरू कांड के कर्ता-धर्ता और गैंगस्टर विकास दुबे का नाम चर्चाओं में…
ADVERTISEMENT

बिकरू कांड को हुए करीब 3 साल हो चुके हैं. मगर अभी भी बिकरू कांड के कर्ता-धर्ता और गैंगस्टर विकास दुबे का नाम चर्चाओं में बना रहता है. जिस तरह से विकास दुबे ने बिकरू गांव में खून की होली खेली, फिर सरेंडर किया और आखिर में उसका एनकाउंटर हुआ, ये लोगों के दिमाग में आज भी बना हुआ है.
लोगों के बीच आज भी इस बात की चर्चा होती है कि आखिर एनकाउंटर से पहले विकास दुबे को ले जा रही पुलिस की गाड़ी में क्या हुआ? आज हम आपको इन ही सवालों का जवाब देने जा रहे हैं. हमारे सहयोगी The Lallantop ने UP STF के एडीजी अमिताभ यश से खास बातचीत की. इस दौरान यूपी एसटीएफ चीफ ने विकास दुबे कांड और उसके बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी दी.
जानिए एसटीएफ चीफ ने विकास दुबे को लेकर क्या कहा
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से एंबुश लगाकर मारा. घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे फरार हो गया. उसके शारीरिक हाव-भाव भी अलग थे.
यह भी पढ़ें...
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने आगे बताया कि जिस वक्त विकास दुबे को सौंपा गया उस समय ऐसा लग रहा था कि इससे बड़ा दब्बू कोई नहीं होगा. मगर जैसे-जैसे वह कानपुर पहुंचता गया, उसके हाव-भाव और तेवर बदलते गए.
ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर तो विकास दुबे का जिक्र क्यों हुआ शुरू? यहां जानिए
पुलिसकर्मियों को बाहों से दबाना शुरू कर दिया
अमिताभ यश ने आगे बताया कि विकास दुबे को जब कानपुर लाया जा रहा था तब वह गाड़ी की बीच की सीट पर बैठा था. उसके दोनों तरफ पुलिसकर्मी बैठे थे. विकास दुबे ने कानपुर पहुंचते-पहुंचते दोनों पुलिसकर्मियों को अपनी बाहों से दबाना शुरू कर दिया. मगर पुलिसकर्मियों ने उससे कुछ नहीं कहा क्योंकि उसकी सुरक्षा पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी. पुलिसकर्मियों ने काफी सहन किया.
और हो गया गाड़ी का एक्सीडेंट
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि जैसे ही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ विकास दुबे की फितरत बिल्कुल बदल गई. वह वापस उसी रूप में आ गया जैसे कुछ दिनों पहले था. फिर जो हुआ उसके बारे में सभी को पता है. विकास दुबे और अतीक का केस अपराध के चरम केसों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: जब अतीक ने गवाही रोकने के लिए कोर्ट में करवाई थी हड़ताल, STF चीफ अमिताभ यश ने किया बड़ा खुलासा
क्या था विकास दुबे एनकाउंटर
बिकरू कांड का मुख्य आरोपी था गैंगस्टर विकास दुबे. दरअसल पुलिस बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए आई थी. मगर विकास दुबे ने अपने गैंग के साथ और पूरी योजना के तहत पुलिसकर्मियों पर गोलियों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के बड़े अधिकारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
घटना के बाद विकास दुबे फरार हो गया. मगर वह उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया. यूपी पुलिस उसे यूपी लेकर आ ही रही थी. मगर जिस गाड़ी में विकास को लेकर पुलिस आ रही थी वह पलट गई. पुलिस के मुताबिक, विकास ने पुलिस का हथियार छिनकर भागने की कोशिश की और इस दौरान वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.