Kanpur News: बृजेश पाठक के काफिले में धक्कामार इस गाड़ी और पुलिसवालों को देखकर सिर पकड़ लेंगे!

यूपी तक

Kanpur News: बृजेश पाठक के काफिले में धक्कामार इस गाड़ी और पुलिसवालों को देखकर सिर पकड़ लेंगे!

ADVERTISEMENT

Kanpur News: बृजेश पाठक के काफिले में धक्कामार इस गाड़ी और पुलिसवालों को देखकर सिर पकड़ लेंगे!

social share
google news

जोर लगाकर हइशा,,देखिए कैसे पुलिसवाले जोर आजमाइश कर रहे हैं..मानो इनकी गाड़ी रूठ गई है और ये जबरन उसे धक्किया कर मंजिल तक ले जाना चाहते हैं..अब भाई इन पुलिसवालों का तो नहीं पता लेकिन ये गाड़ी है ही इतनी खास की इसके नखरे दिखें तो क्या ही कुछ कहें..अब रोज कहां इसको इतना बड़ा मौका मिलता होगा,,तो खुद पर इतरा रही है,,और गर्मी की भरी दोपहरिया बेचारे पुलिसवाले पानी-पानी हो रहे हैं.,और साहब इस धक्कम पेल गाड़ी के चक्कर में ही यहां ही नहीं,,ये पुलिसवाले तो सोशल मीडिया में भी पानी-पानी हो रहे हैं..क्योंकि पुलिस का ये धक्कामार वीडियो जमकर वायरल जो रहा है.,.दरअसल पुलिस की ये गाड़ी कोई ऐसी-वैसी गाड़ी नहीं है जिसे धक्कामारा जा रहा है,,दरअसल ये तो सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सुरक्षा में लगाई गई,,उनके काफिले को एस्कॉर्ट करने वाली पुलिस की गाड़ी है..#UPT096

Viral video of Deputy CM Convey in Kanpur dehat

    follow whatsapp