Viral Video : हाइवे पर एक्शन फिल्म का हीरो समझ रहे थे ये लड़के..पुलिस ने कायदे से दायरे में ला दिया!
Viral Video : हाइवे पर एक्शन फिल्म का हीरो समझ रहे थे ये लड़के..पुलिस ने कायदे से दायरे में ला दिया!
ADVERTISEMENT
Viral Video : हाइवे पर एक्शन फिल्म का हीरो समझ रहे थे ये लड़के..पुलिस ने कायदे से दायरे में ला दिया!
दरअसल ये 44 सेकेंड का वीडियो गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सड़क का है.. जहां आधी रात को कुछ भातंव के सियार जैसे हुंआ हुंआ करते हुए 4 लड़के लाल कलर की एसयूवी में स्टंट करते हुए फूल स्पीड में घूम रहे थे.. जिसका वीडियो रास्ते में चल रहे लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया.. फिर क्या था वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस का सेटेलाइट ऑन हो गया.. और तुरंत ही पुलिस ने 5500 रुपये का चालान काटा और चार लड़कों को गिरफ्तार किया…