Viral : ऐसे VIP चोरों से नहीं मिले होंगे आप, चड्ढी में घुमते घुमते बड़ी गाड़ियां चुरा लिए..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : ऐसे VIP चोरों से नहीं मिले होंगे आप, चड्ढी में घुमते घुमते बड़ी गाड़ियां चुरा लिए..

social share
google news

ADVERTISEMENT

सफेद रंग की सफारी देख रहे हैं… गुरु ये कोई आम सफारी नहीं है, बल्कि ये यूपी मोस्ट VIP चोरों की शान की सवारी है. सवारी छोडिए, VIP चोरों का पोशाक भी खास है. इस खास पोशाक का नाम है चड्ढी बनियान. जी हां… सफारी से घूमने वाले ये चोर करनामा चड्ढी बनियान में करते थे. दरअसल, बाराबंकी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 48 हजार रुपये, एक सफारी गाड़ी, एक बाइक, तीन तमंचा व जेवर बरामद हुए. इसके बाद ये पता चला कि ये चोर कमाल है. ये मस्त सफारी से घूमा करते थे और चोरी के इलाके की रेकी किया करते थे. फिर रात में चोरी से पहले सारे कपड़े गाड़ी में उताकर चड्ढी बनिया में चोरी..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT