वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में एक बार फिर से हिंदू पक्ष में दिखा दो फाड़
वाराणसी जिले के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले ( Gyanvapi Masjid and Shringar Gauri Case) में कार्बन डेटिंग को लेकर 2 फाड़ में हो…
ADVERTISEMENT
वाराणसी जिले के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले ( Gyanvapi Masjid and Shringar Gauri Case) में कार्बन डेटिंग को लेकर 2 फाड़ में हो…
वाराणसी जिले के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले ( Gyanvapi Masjid and Shringar Gauri Case) में कार्बन डेटिंग को लेकर 2 फाड़ में हो चुके हिंदू पक्ष की आपसी लड़ाई अब कोर्ट में खुलकर सामने आ चुकी है.
ADVERTISEMENT
वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में जहां एक और किरण सिंह की तरफ से दाखिल मुकदमे, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक को पोषणीय मानते हुए कोर्ट अब सुनवाई के लिए तैयार हो चुकी है तो वही श्रृंगार गौरी के केस में जिला जज की अदालत में चारों याची महिलाओ ने जिला जज की अदालत में यह गुहार लगाई थी कि फास्ट ट्रेक कोर्ट का केस जिला जज की अदालत में चलने वाले श्रृंगार गौरी के केस में जोड़ते हुए सुनवाई की जाए. इसी मामले में सोमवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट के वादियों से लिखित में आपत्ति मांगी है और सुनवाई की अगली तिथि 30 नवंबर की तय की है.
ज्ञानवापी मामले में चार वादी महिलाओं की तरफ से फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहे मुकदमा 712/2022 भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान द्वारा किरन सिंह “विसेन” वह अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य वाले मुकदमे की सुनवाई पर स्टे और जिला जज की अदालत में चल रहे श्रृंगार गौरी के से अटैच करने की मांग वाली याचिका पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मुकदमे को न्यायालय में स्टे करवाने और उसकी प्रोसीडिंग को रोकने के लिए वाराणसी की 4 वादी महिलाओ ने 15 नवंबर 2022 को एप्लीकेशन दी थी. लेकिन उपरोक्त मुकदमे में 17 नवंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरफ से पोषणीय मानते हुए आदेश भी आ चुका है.
सोमवार को लंच के बाद जिला जज की अदालत में चारों वादी महिलाओं की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई, जिसमें जिला कोर्ट ने फास्ट ट्रेक कोर्ट के ज्ञानवापी वाले केस ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक में वादियों से लिखित आपत्ति मांग ली है और सुनवाई की अगली तिथि 30 नवंबर की तय की है.
वहीं एक ओर हिंदू पक्ष से चारों वादी महिलाओं के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी की मानें तो कोर्ट के समय के साथ वादियों के समय को बचाने के लिए दोनों ही के केस को आपस में मर्ज करने की मांग की गई है, क्योंकि दोनों ही केस का नेचर एक है. जबकि दूसरे हिंदू धड़े यानी विश्व वैदिक सनातन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने इसको हिंदुओं से गद्दारी और केस को कमजोर करने की साजिश के साथ मुस्लिम पक्ष से मिले होने का भी आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.
ज्ञानवापी मामले में कार्बन डेटिंग की नहीं जरूरत, इलाहाबाद हाईकोर्ट में ASI ने कही ये बात
ADVERTISEMENT