फिरोजाबाद में नहीं थम रहा बुखार का कहर, अजय लल्लू बोले- ‘CM आए, औपचारिकता की और चले गए’
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है. स्थानीय सदर विधायक मनीष असीजा के मुताबिक, बुखार से मौत का आंकड़ा 50…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है. स्थानीय सदर विधायक मनीष असीजा के मुताबिक, बुखार से मौत का आंकड़ा 50…
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है. स्थानीय सदर विधायक मनीष असीजा के मुताबिक, बुखार से मौत का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो चुका है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर ये बुखार डेंगू है या कुछ और.
इस बीच यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिरोजाबाद की सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ का ट्रांसफर कर दिया है. कुलश्रेष्ठ की नई तैनाती अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में सीनियर कंसलटेंट के तौर पर हुई है. कुलश्रेष्ठ की जगह अब हापुड़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एक तरह का वायरल बुखार लगातार बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचकर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और अधिकारियों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इन मौतों के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार पर जम कर हमला बोला है.
आगरा मंडल के स्वास्थ्य सेवाओं के अपर निदेशक डॉक्टर ए.के सिंह ने ये साफ कर दिया है कि अब तक जिले में कुल 41 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से 36 बच्चे हैं और 5 व्यस्क. उन्होंने बताया कि ज्यादातर में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि और एडवांस जांच के लिए नमूने लैब में भेजे गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT