लेटेस्ट न्यूज़

UP Tak की गंगा यात्रा: गढ़मुक्तेश्वर के बृज घाट से जानिए क्या है यूपी के वोटर्स का मिजाज?

सुषमा पांडेय

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा में मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए यूपी तक की टीम ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इस यात्रा की शुरुआत…

ADVERTISEMENT

social share

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा में मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए यूपी तक की टीम ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इस यात्रा की शुरुआत हुई है हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से. यहां का बृज घाट काफी मशहूर है. वादा किया गया था कि इसको यूपी का हरिद्वार बना दिया जाएगा. हमने यहां पहुंचकर वादों और दावों की हकीकत को जानना चाहा.