UP चुनाव: जयंत बोले- ‘शाह के न्योते से साजिश की बू आई, वह चाहते हैं कि जाट वोट बंट जाए’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इस बीच आरएलडी…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इस बीच आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘ऑफर’ पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके न्योते में साजिश की बू आई.

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत में जयंत ने अमित शाह के घर गलत चुनने वाले बयान पर कहा, “उन्होंने बात तो बड़ी मीठी की है, लेकिन उनकी जो मंशा है और जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने ये संदेश दिया है, उसमें एक राजनीतिक षड्यंत्र मुझे लग रहा है, उसकी बू मुझे आई और इसलिए मैंने अपनी तरफ से तुरंत सफाई दी, ताकि कहीं कोई नुकसान हम लोगों का न हो जाए.”

जयंत ने आगे कहा, “शाह चाहते हैं कि जाट वोट बंट जाए, जबकि आरएलडी जाट राजनीति नहीं करती. शाह हमें जाट नेता का टैग देना चाहते हैं. साथ ही वह अल्पसंख्यक वर्ग को गलत संदेश देना चाहते हैं.”

जयंत ने ये भी कहा, “शाह यह भ्रम पैदा करना चाहते हैं कि मैं चुनाव के बाद बीजेपी के साथ जा सकता हूं.” उन्होंने कहा कि शाह चाहते हैं कि हरियाणा की तरह जाट यूपी में भी बंट जाए.

बता दें कि अमित शाह ने कहा था कि जयंत चौधरी सही हैं, लेकिन उन्होंने घर (एसपी गठबंधन) गलत चुन लिया है. साथ ही कहा गया था कि उनके लिए बीजेपी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी के साथ ना जाने का फैसला जयंत चौधरी ने जल्दी में तो नहीं ले लिया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सोच समझकर ये निर्णय लिया है, मैंने जो निर्णय लिया है, वो मेरे वर्ग के लिए, मेरे लोगों के लिए…मैं मानता हूं ये अच्छा है और लंबे समय तक हमें फायदा मिलेगा.”

(पूरा इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें)

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: कैराना के बाद मथुरा, अमित शाह के दौरे के क्या हैं सियासी मायने, यहां समझिए

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT