UP किसका: मुन्नवर राणा की बेटी उरुशा ने कहा, BJP ने सिर्फ अपनी दो ‘औलादों’ का दिया साथ
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से…
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर सभी विपक्षी पार्टियां जनता को साधने की हर संभव कोशिश में जुट गई हैं.
इस बीच, हम अपने खास कार्यक्रम यूपी किसका के जरिए प्रदेश के मतदाताओं का मन टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में हम उन्नाव पहुंचे और वहां हमारी मुलाकात कांग्रेस नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा से हुई.
उरुशा राणा का कहना है कि यूपी की बीजेपी सरकार ने काम नहीं किया है. बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा, “यह कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास…इन्होंने न किसी का साथ दिया है, न किसी का विकास किया है. इन्होंने अपनी दो औलादों का साथ दिया है, अडानी और अंबानी का और किसी का साथ नहीं दिया है…चाहे वो मुसलमान हो, चाहे वो दलित हो, या ब्राह्मण हो..सब पर उत्पीड़न हुआ है और हो रहा है.”
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के ऐलान से जुड़े सवाल पर उरुशा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को हमेशा से बहुत सम्मान दिया है. चाहे वो इंदिरा गांधी हों, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी हों…प्रियंका जी ने जो ऐतिहासिक फैसला ले लिया है, इससे और पार्टियां भी हिल गई हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “महिला सक्षम बनेगी…हम सक्षम और ताकतवर बनते हैं तो हम खुद मुकाबला कर सकते हैं. हमें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.”
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें)
ADVERTISEMENT