एग्जिट पोल

आतंकी धमाके कर रहे थे और SP सरकार उन पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी: PM मोदी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे पता है कि इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाएंगे, लेकिन अगर 10 मॉर्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर घर जाना पड़ेगा.”

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा.”

समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमने 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”बुरी तरह चुनाव हार रहे ये घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे, लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- यूपी का विकास, देश का विकास.”

  • ”ये वो लोग हैं, जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी सबसे लड़ जाते हैं, इसलिए ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते.’

  • ADVERTISEMENT

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में ‘आतंकवाद’ के मुद्दे पर खास जोर दिया. उन्होंने कहा,

    • ”जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अहमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे. मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता. उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी.”

  • ”आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है. जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है. अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है.”

  • ”2006 में काशी में बम धमाका हुआ था. संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था. वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था. जब समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था.”

  • ”2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे. 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था, लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.”

  • ”ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था.”

  • ”ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी.”

  • ”गुजरात में बम धमाके हुए…इन्होंने क्या किया. यहां समाजवादी पार्टी का जो चुनाव का निशान है ना, तो शुरू में बम धमाके हुए तो उन्होंने बम साइकिल पर रखे हुए थे. जहां लोग सब्जी वगैरह खरीदने आते हैं, वहीं साइकिल पार्क करके चले गए थे. एक समय में चारों तरफ ये साइकिल पर रखे बम फूटे. मैं हैरान हूं कि साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया?”

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का रवैया और भी खतरनाक रहा है, ”ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं. ये लोग बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं.”

    पीएम मोदी ने कहा, ”हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है. ये लोग कुर्सी के लिए, अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं.”

    UP चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- ‘SP नेताओं का अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के साथ सीधा कनेक्शन है’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT