बिना सुरक्षा के रात के 12 बजे अमित शाह घूम लें, उनके साथ क्या होगा, पता नहीं होगा: संजय

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. अयोध्या में…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. अयोध्या में आयोजित पंचायत आजतक कार्यक्रम में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के यूपी दौरे के दौरान दिए गए बयान पर तंज करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENT

दरअसल, कुछ दिनों पहले लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यूपी में 16 साल की लड़की भी रात 12 बजे गहने पहनकर घूम सकती है. इस पर संजय सिंह ने अमित शाह पर तंज करते हुए कहा, “आप यहां (यूपी) की महिलाओं को रात में 12 बजे घूमने की सलाह मत दीजिए, आप खुद बिना सुरक्षा के रात के 12 बजे घूम लीजिए, आपके साथ क्या होगा, पता नहीं होगा. यह हालत है यहां के कानून व्यवस्था की.

उन्होंने आगे कहा, “उनकी खुद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य जी ने कहा कि महिलाएं शाम 5 बजे के बाद थाना न जाएं. ये उनकी पार्टी के नेता बोल रहे हैं.”

इसके अलावा महंगाई का मुद्दा उठाते हुए संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार, सरसों का तेल 250 रुपये प्रति लीटर, सिलेंडर 950 रुपये हो गया…महंगाई आज आसमान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राम के दर्शन में बाधा डालना चाहती है BJP, अरविंद केजरीवाल पर हमले की तैयारी: संजय सिंह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT