UP चुनाव: ‘कोरोना काल में थूक लगाकर पर्चे कौन बांटता है’, पूर्व IAS का शाह पर तंज

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर गए…

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर गए…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर गए हैं. वह पश्चिमी यूपी में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में अमित शाह भारी भीड़ के बीच लोगों को बीजेपी के पर्चे बांटते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे आधार बनाकर उन पर निशाने साधे जा रहे हैं.

रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को लेकर दो ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में थूक लगाकर पर्चे कौन बांटता है? साथ ही उन्होंने भर्ती मामलों को लेकर भी कटाक्ष किया. लिखा, “ये लो, नियुक्ति पत्र.”

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी ये वीडियो शेयर कर अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ये अमित शाह पर्चों में थूक क्यों लगा रहे हैं? कोरोना काल में.’

बिहारी भाई नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग से सवाल किया है, “क्या थूक लगाकर यूं पर्चे बांटना सही है. ऊपर से मास्क के नहीं सोशल डिस्टेंसिंग नहीं.. क्या अमित शाह के लिए ए सब फ्री है या आप लोग इनके हाथों के कठपुतली हो या शाह के हाथों बिक चुके हो.”

रवि कुमार नाम के यूजर कहते हैं, ‘COVID spreader’. इसके अलावा I’mSebastin नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर कर इसे Door to Door Saliva Distribution by AmitShah बताया.

UP चुनाव: मथुरा में अमित शाह बोले- ‘शासन अगर अखिलेश के पास होगा तो गुंडों का राज होगा’

    follow whatsapp