उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर कुश्ती संघ पर अपना दबदबा कर लिया है. कुश्ती संघ के चुनाव में उनके करीबी संजय सिंह बबलू की जीत के बाद से विवाद भी शुरू हो गया. बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगाने वाले तमाम पहलवान इस चुनाव के बाद एक बार फिर सामने आई. ओलपिंक पदक विजेता साक्षी मलिक ने मीडिया से बात करते हुए सन्यास की घोषणा कर दी. वहीं, इसके बाद बजरंग पुनिया अपना पद्म श्री अवार्ड प्रधानमंत्री आवास के बाहर फुटपाथ पर रख आए. इस पूरे घटना क्रम के बीच कांग्रेस की महासचिव और यूपी कांग्रेस की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी साक्षी मलिक से मिलने पहुंच गई. मुलकात की तस्वीरों की खूब चर्चा है. प्रियंका गांधी की मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि आखिर क्या बीतचीत हुई?