Pilibhit News : पति को नेशे के चक्कर में मिल गई ये सजा…
Pilibhit News : पति को नेशे के चक्कर में मिल गई ये सजा…
ADVERTISEMENT
Pilibhit News : पति को नेशे के चक्कर में मिल गई ये सजा…
#pilibhit #pilibhitviral #alcohol #UPT048
ADVERTISEMENT
कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है… लेकिन क्या हो जब दोनों एक साथ हो जाए… तो हुआ कुछ यूं कि पीलीभीत के हजारा क्षेत्र के कबीरगंज गांव का रहने वाला 45 साल का रामनरेश भयंकर शराब पीने का आदी था. शराब की तल रामनरेश को इस कदर थी कि पूरा घर परेशान हो चुका था. लगातार आए दिन घर पर इसी बात पर मारपीट और झगड़ा आम बात सी हो गई थी.
लेकिन बीते रविवार को जब अपने मायके गयी पत्नी वापस लौटी तो उसे घर में अपनी पालतू भैंस नहीं मिली जिससे उसकी बची कुची रोजी रोटी चल रही थी. जब खोज बीन की गई तो पता चला कि पति ने शराब के लिए 9 हजार में भैंसें बेच दी. जिसके बाद फिर एक बार घर में महाभारत खड़ी हो गई… और मामला इस हद तक बढ़ गया कि लाठी डंडे शुरू हो गए. इसी बीच एक डंडा रामनरेश के सर पर जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौत के बाद जब हमने मृतक के बेटे सोनू से बात की तो सोनू ने बताया कि कि मां पिता के बीच कई बार झगड़ा होता था. रविवार को भी जब झगड़ा हुआ तब वो झगड़े के बाद घर से रिश्तेदार के घर चला गया… लेकिन बाद में झगड़ा इतना बढ़ गया कि सीधे उसे फोन पर खबर आयी. वहीं सोनू ने भैंस बेचने वाली बात पर शक जाहिर करते हुए कहा कि 9 हजार में भैंस बेची तो कैसे कोई 9 हजार की शराब पी सकता है…
फिलहाल मृतक के भाई की तरफ से पुलिस थाने में पत्नी के खिलाफ तहरीर दे दी गई है और पुलिस ने मामले पर कार्रवाही करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
Pilibhit News: Husband got this punishment due to intoxication…
ADVERTISEMENT