New Year 2024:नए साल में है दारू पार्टी का प्लान तो ज़रा थमिए..वरना जेल या अस्पताल में गुज़रेगी रात!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

नए साल की अगवानी के जश्न में 31 दिसंबर की रात में कानपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए इस बार कानपुर पुलिस ने उनके लिएऐसा इंतजाम किया है जो उनके शराब पीकर यस मनाने के उत्साह को ठंडा कर देगा

social share
google news

ADVERTISEMENT

नए साल की अगवानी के जश्न में 31 दिसंबर की रात में कानपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए इस बार कानपुर पुलिस ने उनके लिएऐसा इंतजाम किया है जो उनके शराब पीकर यस मनाने के उत्साह को ठंडा कर देगा कानपुर के जॉइन पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने नए साल की अगवानी में होटल क्लब या घरों में यस मानने वालों को चेतावनी दी है कि रात में दारू पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग के लिए रात भर सड़कों पर हमारी पुलिस टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ चेकिंग के लिए मौजूद रहेंगी जो दारू पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग करेगी अगर उसे समय कोई दारू पीकर गाड़ी चलाते हुए मिलेगा तो कम से कम उसे समय हम उसको वहां से घर नहीं जाने देंगे उसे समय उसके लिए हम जो संभव होगा हॉस्पिटल या थाने में व्यवस्था करेंगे उसका चालान करेंगे..

In celebration of welcoming the New Year, this time the Kanpur Police has made such arrangements for those who drink and drive in Kanpur on the night of 31st December, which will cool down their enthusiasm to celebrate if someone were to drink and drive. If we get it then at least we will not let him go home from there, we will make whatever possible arrangements for him in the hospital or police station and will challan him.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT