Jeeva Hatyakand के बाद मुख्तार अंसारी परेशान, कोर्ट में जज से बोला…
Jeeva Hatyakand के बाद मुख्तार अंसारी परेशान, कोर्ट में जज से बोला…
ADVERTISEMENT
माफिया मुख्तार अंसारी परेशान है, मुख्तार अंसारी के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है और वजह है गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या. 7 जून को लखनऊ के SC-ST कोट में गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.. इस हत्याकांड की जानकारी जैसी ही बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लगी तो उसके होश उड़ गए. मुख्तार अंसारी ने अपना माथा पकड़ा और उसके चेहरे की रौनक जैसे एकदम से उड़ गई. जीवा की मौत के बाद से ही मुख्तार अंसारी खामोश हो गया.. वो किसी से बात नहीं कर रहा..