‘मेरा कुर्ता फाड़ा, धक्का-मुक्की की, पुलिस वाले देखते रहे तमाशा’, SP नेता ने लगाए बड़े आरोप

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. आगामी 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव में मुख्य रूप…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. आगामी 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच फिर एक बार जोर आजमाइश होगी. इस बीच यूपी तक ने एटा के उन एसपी प्रत्याशी उदयवीर सिंह से खास बातचीत की है, जिनका नामांकन खारिज हो गया है. बता दें कि उदयवीर सिंह ने पर्चा दाखिल करने के दौरान खुद के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

उदयवीर सिंह ने कहा,

“पहले दिन जब हमने पहला सेट फाइल किया, तो आरओ ने एक गलत ऑब्जेक्शन किया कि ये गलत फॉर्मेट है, इसे दूसरे फॉर्मेट में दे दीजिए, जबकि वो सही फॉर्मेट में था. जब हम दोबारा दूसरा सेट लेकर गए…तो कई लोग वहां पहले से मौजूद थे, जो हमारे वकील से मेरा और दूसरे प्रत्याशी राकेश यादव का पर्चा छीनकर भाग गए. जिसने पर्चा छीना लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़ने वालों को पीटा और पर्चा छीनने वालों को छुड़वाकर भगा दिया.”

उदयवीर सिंह

उदयवीर सिंह के अनुसार, “दूसरे दिन जब हम कलेक्ट्रेट ऑफिस के लिए गए तब आगे की हमारी दो गाड़ियां तो निकल गईं, लेकिन पीछे की गाड़ियों पर भारी पथराव हुआ. कई लोगों को चोट लगी. इसके बाद हम बेरिकेड पर पहुंचे, वहां एएसपी मौजूद थे. उन्होंने हमारी एंट्री कराई और कहा अंदर सिर्फ आपके प्रस्तावक जाएंगे. जब हम अंदर पहुंचे तो वहां पहले ही बीजेपी का प्रत्याशी, उसके साथ बीजेपी विधायक, ब्लॉक प्रमुख और बहुत सारे सभासद मौजूद थे. उन्होंने हमसे कहा, पहले हम जाएंगे और जब तक हम नहीं जाएंगे आप लोग यहीं खड़े रहेंगे.”

उन्होंने बताया, “हम किसी तरह आगे निकले और दौड़कर हमने कोशिश की कि कलेक्ट्रेट तक पहुंच जाएं, लेकिन कलेक्ट्रेट का गेट पुलिस पहले से बंद किए हुए थी. सैकड़ों की संख्या में पुलिस वाले मौजूद थे…उन्होंने मुझे बीजेपी वालों के हाथ में थमा दिया. 200-250 पुलिस वाले तमाशा देखते रहे, उन लोगों ने मेरा कुर्ता फाड़ दिया. कुर्ते से एफिडेविट निकाल कर उसे फाड़ दिया और उसके बाद हमारे साथ धक्का-मुक्की की.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(उदयवीर सिंह ने और क्या-क्या बताया, ये जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.)

कौन हैं अखिलेश के ‘स्कूल फ्रेंड’ उदयवीर जिनके साथ MLC चुनाव में हुआ खेल, मारपीट के भी आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT