लेटेस्ट न्यूज़

Kanpur Tak: पिटबुल-रॉटवीलर कुत्तों के पालने पर लगा बैन, मालिकों ने जताया खुलकर विरोध

सिमर चावला

कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) हाउस ने मंगलवार को शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर…

ADVERTISEMENT

social share

कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) हाउस ने मंगलवार को शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्लों के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर निगम का कहना है कि दोनों नस्लों में से किसी को भी किसी व्यक्ति ने पाला तो उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके पालतू कुत्ते को जब्त कर लिया जाएगा.