Jayant Chaudhary:तमाम चर्चाओं के बीच जयंत ने दे दिया इस मुद्दे पर BJP को समर्थन?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Jayant Chaudhary:तमाम चर्चाओं के बीच जयंत ने दे दिया इस मुद्दे पर BJP को समर्थन?

social share
google news

ADVERTISEMENT

जयंत चौधरी इन दिनों से जाटों का बेटा,आरएलडी का नेता खूब चर्चा में है..चर्चा कि आखिर 24 के रण में किस ओर होंगे जयंत..जहां एक ओर जयंत चौधरी एनडीए में जाने की खबरों का खंडन करते हैं तो वहीं एक संदेश देकर संदेह भी पैदा कर जाते हैं..संदेह की क्या कुछ और ही सियासी खिचड़ी पका रहे हैं जयंत चौधरी..क्या बीजेपी के एक बड़े मुद्दे पर नरम हैं जयंत चौधरी और क्या इसे आगे आने वाली सियासत के लिए एक बड़ा मैसेज माना जाए..दरअसल जहां पिछले कुछ घंटों में जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने को लेकर तमाम दावे किए जा रहे थे..वहीं इस बीच बीजेपी के इस चुनाव के सबसे बड़े एजेंडे पर जयंत चौधरी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे ये सारा सवाल उठने लगे..बीजेपी का वो सबसे बड़ा एजेंडा जिसे 2024 के चुनाव से पहले अचानक से बीजेपी ने बढ़ा दिया है..बात कर रहे हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि यूसीसी की,,बागपत पहुंचे जयंत चौधरी से जब यूसीसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका क्या जवाब आया वो सुनिए

Jayant Chaudhary on uniform civil code

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT