हमीरपुर: ‘दो शादी करेंगे हम’ कह कर नई नवेली दुल्हन ने थाने में किया हंगामा, देखें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Hanirpur Viral: ‘दो शादी करेंगे हम’ कहा कर नई नवेली दुल्हन ने थाने में काटा गजब का बवाल!

social share
google news

दो शादी करेंगे हम. बाप रे, इस लड़की ने लाल जोड़े में जो हंगामा काटा वो जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. लड़की को उसके घरवाले तो छोड़िए. पुलिसवाले भी काबू नहीं कर पा रहे थे. दो दो महिला पुलिसकर्मी उसे संभालने की कोशिश करती रहीं लेकिन मजाल है कि कोई उसे संभाल पाए. वो सबको झटके-पटके दे रही थी. कुर्सियां पटक रही थी. और तो और पटक-पटककर अपना मोबाइल भी ऐसा तोड़ा कि दुनिया का कोई इंजीनियर शायद ही उसकी बिगड़ी दशा सुधार पाए. दरअसल यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक शादीशुदा महिला प्रेमी से शादी की अर्जी लेकर थाना कोतवाली पहुंची और सीओ के सामने जमकर हंगामा किया करने लगी और उसने ऐसा हंगामा काटा जैसा पुलिसवालों ने अपने पूरे करियर में नहीं देखा होगा

ADVERTISEMENT

We will marry two. Father, whoever saw the ruckus this girl created in the red couple, he kept watching. Leave the girl to her family members. Even the policemen were not able to control it. Two or two female policemen kept trying to handle her, but it is possible that someone could handle her. She was giving shocks to everyone. Chairs were banging. Moreover, he broke his mobile by banging it in such a way that hardly any engineer in the world could rectify its bad condition. In fact, a unique case has come to light in UP’s Hamirpur district, in which a married woman reached the police station with an application for marriage with her lover and started creating ruckus in front of the CO and she created such a ruckus that the policemen would not have seen in their entire career.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT