हमीरपुर: ‘दो शादी करेंगे हम’ कह कर नई नवेली दुल्हन ने थाने में किया हंगामा, देखें
Hanirpur Viral: ‘दो शादी करेंगे हम’ कहा कर नई नवेली दुल्हन ने थाने में काटा गजब का बवाल!
ADVERTISEMENT
दो शादी करेंगे हम. बाप रे, इस लड़की ने लाल जोड़े में जो हंगामा काटा वो जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. लड़की को उसके घरवाले तो छोड़िए. पुलिसवाले भी काबू नहीं कर पा रहे थे. दो दो महिला पुलिसकर्मी उसे संभालने की कोशिश करती रहीं लेकिन मजाल है कि कोई उसे संभाल पाए. वो सबको झटके-पटके दे रही थी. कुर्सियां पटक रही थी. और तो और पटक-पटककर अपना मोबाइल भी ऐसा तोड़ा कि दुनिया का कोई इंजीनियर शायद ही उसकी बिगड़ी दशा सुधार पाए. दरअसल यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक शादीशुदा महिला प्रेमी से शादी की अर्जी लेकर थाना कोतवाली पहुंची और सीओ के सामने जमकर हंगामा किया करने लगी और उसने ऐसा हंगामा काटा जैसा पुलिसवालों ने अपने पूरे करियर में नहीं देखा होगा