UPSC Result: UPSC में 3 बार मिली निराशा लेकिन चौथी बार इस बिटिया ने रच दिया अनोखा इतिहास!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPSC Result: UPSC में 3 बार मिली निराशा लेकिन चौथी बार इस बिटिया ने रच दिया अनोखा इतिहास!

social share
google news

देश की सबसे कठिन परीक्षा कहे जाने वाली यूपीएएससी की परीक्षा जिसमें इस बार बेटियों का जलवा देखने को मिला. और चाहे यूपीएएससी टॉप करने वाली इशिता हों या फिर गोंडा की वैष्णवी पाल. हर जगह इन्होनें महिलाओं का परचम लहरा दिया. तमाम नामों में एक नाम और है. जिन्होनें कड़ी मेहनत और लगन के चलते यूपीएससी के सिविल सर्विसेज में 62 वां स्थान हासिल किया. गोंडा के व्यवसाई आदित्य पाल की बेटी वैष्णवी पॉल जिनके परिवार के एक एक शख्स के चेहरे पर आप जीत की खुशी देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे पूरे परिवार वाले वैष्णवी की इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं..

अब सफलता इतनी बड़ी थी तो ऐसे में यूपी तक वैष्णवी के पास न पहुंचता तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता था. हम भी वैष्णवी के पास पहुंचे जहां उन्होनें यूपी तक से अब तक की अपनी पूरी जर्नी के बारे में विस्तार से बताया.

Got disappointed in UPSC 3 times but for the fourth time this girl created a unique history!

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT