Deoria Hatyakand: हत्या से पहले प्रेम चंद यादव को कॉल करके ये किसने बुलाया था?
Deoria Hatyakand: हत्या से पहले प्रेम चंद यादव को कॉल करके ये किसने बुलाया था?
ADVERTISEMENT
Deoria Hatyakand: हत्या से पहले प्रेम चंद यादव को कॉल करके ये किसने बुलाया था?
ADVERTISEMENT
देवरिया हत्याकांड में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ जहां पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इस घटना को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। इस घटना अब तक 20 लोगों की जो गिरफ्तारी हुई है। लेकिन अब भी ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस कांड में ये साफ़ क्यों नहीं हो पाया है कि प्रेमचंद यादव को फ़ोन कर के बुलाने वाला शख्स कौन था. प्रेमचंद यादव की बेटी ये लगातार आरोप लगा रही है कि सत्यप्रकाश दुबे के बड़े बेटे देवेश दुबे में उनके पिता की हत्या की है और फरार गया। लेकिन जब उनकी बेटी से ये पूछा गया कि आप बता सकते हैं कि फ़ोन किसने किया था तो जवाब मिला हमें नहीं पता.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Continuous action is being taken in the Deoria murder case. While on one hand the police have arrested four more people in connection with this murder, on the other hand politics has also started regarding this incident. So far 20 people have been arrested in this incident. But the question is still arising that why in this case it has not been made clear who was the person who called Premchand Yadav. Premchand Yadav’s daughter is continuously alleging that Satyaprakash Dubey’s elder son Devesh Dubey has murdered her father and absconded. But when his daughter was asked whether she could tell who had made the call, the reply was that we do not know.
ADVERTISEMENT