Dalits Votes In UP: मायावती से ज्यादा बीजेपी अब दलितों के लिए करेगी सपा से लड़ाई!
Dalits Votes In UP: 2 जून 1995 का वो गेस्ट हाउस कांड, जिसे लेकर सालों बाद एक बार फिर सियासत गरमा रही है.
ADVERTISEMENT
Dalits Votes In UP: 2 जून 1995 का वो गेस्ट हाउस कांड, जिसे लेकर सालों बाद एक बार फिर सियासत गरमा रही है. करीब 28 साल बाद एक बार फिर गेस्ट हाउस कांड राज्य की राजनीति के बीच सुर्खियों में है. 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर चाहें बीजेपी हो या सपा. सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें दलित वोट बैंक पर है. दलित वोट बैंक को ही साधने के लिए एक तरफ अखिलेश यादव ने रायबरेली में कांशीराम जी की मूर्ति का अनावरण किया, तो वहीं बीजेपी ने भी मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता अब जनता के बीच जाकर गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाएंगे और बीजेपी का हमला ये कि सपा के लोगों ने एक दलित की बेटी पर हमला किया था. इस बात को बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों तक गली-गली जाकर पहुंचाएंगे.