Chandrashekhar Azad Attack: चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले आरोपियों को यूपी पुलिस ने धर लिया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Chandrashekhar Azad Attack: चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले आरोपियों को यूपी पुलिस ने धर लिया!

social share
google news

ADVERTISEMENT

Chandrashekhar Azad Attack: आज़ाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर गोली कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने पुलिस ने हमला में शामिल चार आरोपियों को अलग अलग ठिकानों से दबोच लिया है। दावा किया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार भाग गए थे। टिप ऑफ के आधार पर पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों सहित वो गाड़ी भी बरामद कर ली है जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 28 जून शाम को अपने एक साथी की मां की रस्म पगड़ी में शामिल होने के बाद सहारनपुर लौट रहे थे. तभी उनपर जानलेवा हमला हुआ. फायरिंग के दौरान एक गोली चंद्रशेखर को छूते हुए निकल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. आनन-फानन में चंद्रशेखर को देवबंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने वारदात वाली जगह की जांच की है

Chandrashekhar Azad Attack: There has been a big disclosure in Azad Samaj Party President Chandrashekhar firing incident. If sources are to be believed, the police have arrested the four accused involved in the attack from different locations. It is being claimed that after the incident, the four accused had fled to Haridwar in Uttarakhand. On the basis of tip off, the police team has recovered the four accused along with the vehicle in which the incident was carried out.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT