कानपुर में चोर स्कूटी से आए और ले गए फॉर्च्यूनर, पुलिस सकपका कर रह गई!
Kanpur News : स्कूटी से आए और ले गए फॉर्च्यूनर, पुलिस सकपका कर रह गई!
ADVERTISEMENT
Kanpur News : स्कूटी से आए और ले गए फॉर्च्यूनर, पुलिस सकपका कर रह गई!
Kanpur News: कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं, और वो भी इस कदर की फॉर्च्युनर जैसी गाड़ी ही उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसी ही एक चोरी हुई है कानपुर के चकेरी इलाके में. यहां चोरों ने इतनी सफाई से फॉर्च्युनर पर हाथ साफ किया कि हर कोई हैरान रह गया. हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी में जरूर कैद हो गया है. अब पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना के बाद FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. अब आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी की कोशिश की जा रही है.
(खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)