Ghazipur Viral Video: नेता जी ने जूते से ही रगड़-रगड़ कर खोद दी सड़क!
Ghazipur Viral Video: सुभासपा नेता ने तो यहां पर जूते से ही रगड़-रगड़ कर सड़क खोद डाली!
ADVERTISEMENT
Ghazipur Viral Video: गाजीपुर की जखनिया विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक वेदी राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. असल में बेदी राम ने गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किलोमीटर की बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं. नेता जी ने जूतों से ही सड़क ही खोद डाली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.