Atiq Ahmed: किसी को भनक भी नहीं लगी, सन्न से निकल गया अतीक का भाई?
Atiq Ahmad News: प्रयागराज की एमपी एलएल कोर्ट ने अतीक अहमद को सजा सुना दी.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed: प्रयागराज की एमपी एलएल कोर्ट ने अतीक अहमद को सजा सुना दी. लेकिन अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया गया. इसके तुरंत के बाद प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के भाई को लेकर बरेली जेल के लिए रवना हो गई.. लेकिन बात की भनक किसी नहीं लगी. हालांकि, रायबरेली पहुंचते-पहुंचते यूपी तक ने अशरफ के काफिले को ट्रैक कर लिया है. हालांकि, अशरफ के पुलिस काफिल में सिर्फ दो गड़ियां थीं. जिसको लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.
Atiq Ahmad News

