Atiq Ahmed : रात भर गाड़ी में कैसे बैठा रहा अतीक अहमद, देखिए खास रिपोर्ट
रात के समय जब बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर पहुंचा अतीक का काफिला तो कैसे ले जा रहे थे पुलिस वाले?
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed news: अतीक अहमद को अपने काफिले के साथ साबरमती जेल लेकर निकली पुलिस. यूपी से निकलकर मध्यप्रदेश और फिर राजस्थान पहुंचा काफिला. अतीक के बुधवार शाम तक साबरमती जेल पहुंचने का है अंदाजा. आपको बता दें कि अतीक अहमद समेत 3 को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. अतीक अहमद की तरफ से इस सजा के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करने की बात कही गई है. इस केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 7 अन्य आरोपी बरी हो गए हैं.