लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmad : दहाड़ उठी शाइस्ता.. बोली अभी सांसद जी मरे.. हम जिंदा हैं!

यूपी तक

Atiq Ahmad : दहाड़ उठी शाइस्ता.. बोली अभी सांसद जी मरे.. हम जिंदा हैं!

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad : दहाड़ उठी शाइस्ता.. बोली अभी सांसद जी मरे.. हम जिंदा हैं!

social share
google news

गुड्डू मुस्लिम. जिसके बारे में बड़े -बड़े अधिकारी ये कहते हैं कि वो इतना खतरनाक है कि चलते-चलते बम बना सकता है. अब जब से प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की मौत हुई है तब से ही ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में शाइस्ता को पुलिस ने ढूंढने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. एक नाम और है जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. और वो नाम है गुड्डू मुस्लिम का. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम पर आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड के वक्त ये मौके पर बम बरसा रहा था. पुलिस ने गुड्डू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं, इस बीच गुड्डू बमबाज के नाम से एक लेटर सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है. वायरल लेटर में गुड्डू के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘भाभी (शाइस्ता) ने कहा है अभी सांसद जी (अतीक) ही मरे हैं, लेकिन हम जिंदा हैं.

asad ahmed atiq ahmad

    follow whatsapp