आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएंगे योगी? शाह बोले- ‘SP के लिए JAM मतलब जिन्ना, आजम, मुख्तार’
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर कोई कसर…
ADVERTISEMENT
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर कोई कसर…
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी क्रम में आज यानी शनिवार, 13 नवंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में ₹108 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘राज्य विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया.
ADVERTISEMENT
इस मौके पर बीजेपी के दोनों नेताओं ने खासतौर पर समाजवादी पार्टी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ में बदलने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि ‘यह विश्वविद्यालय ‘आजमगढ़’ को सचमुच ‘आर्यमगढ़’ बना ही देगा, इसमें अब कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए.’
आज जिस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गयी है, यह विश्वविद्यालय 'आजमगढ़' को सचमुच ''आर्यमगढ़'' बना ही देगा, इसमें अब कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए। pic.twitter.com/OgwQVUwqp9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2021
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, गृह मंत्री शाह ने आजमगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से बीजेपी इस विधानसभा क्षेत्र में जीत नहीं सकी है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में यहां पर किसी और पार्टी का खाता न खुलने दें.
इस मौके पर अमित शाह ने कहीं ये बड़ी बातें-
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो रहा है. जिस आजमगढ़ को दुनियाभर के अंदर, एसपी शासन में कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती जी का धाम बनाने का काम हम लोग कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,
“मैं योगी आदित्यनाथ जी को एक सुझाव देना चाहता हूं कि इसी यूपी की भूमि पर परदेसी आक्रांताओं को खदेड़ने का काम महाराजा सुहेलदेव जी ने किया था. अगर इस यूनिवर्सिटी का नाम हम उनके नाम पर रखते हैं, तो ये लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश होगा.”
अमित शाह, गृह मंत्री
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, “हमारी सरकार में JAM का अर्थ है, J- जन धन बैंक खाते, A- आधार कार्ड और M- हर आदमी को मोबाइल. वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए JAM का अर्थ है, J- जिन्ना, A- आजम खान और M- मुख्तार.”
ADVERTISEMENT