लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी, प्रयागराज से लेकर बरेली तक 21 गिरफ्तार

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आज हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal recruitment exam) में सॉल्वर गैंग ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की, जिसपर यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से लेकर बरेली, कानपुर, लखनऊ गोंडा समेत कई शहरों में एक साथ छापेमारी की और कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ सॉल्वर गैंग का कनेक्शन प्रयागराज के कुख्यात पेपर लीक कराने वाले पटेल गैंग से जुड़ता नजर आ रहा है. फिलहाल यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. कई जगहों पर अभी भी छापेमारी जारी है.

यूपी एसटीएफ की लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और बरेली यूनिट ने एक साथ लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी की और परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग और उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया.

प्रयागराज में सॉल्वर गैंग धंधे में माहिर नरेंद्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुछ दूरी पर कार में बैठकर सॉल्वरों से परीक्षा प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने सबसे पहले प्रयागराज से नरेंद्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ के बाद वाराणसी यूनिट ने दिलीप गुप्ता कानपुर यूनिट ने करण कुमार और प्रयागराज यूनिट ने दिनेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संदीप पटेल, पहले भी कई बार जेल जा चुके डॉ केएल पटेल का करीबी रहा है. केएल पटेल की आईटीआई में टीचर रहते ही संदीप ने पेपर लीक कराने और सॉल्वर से परीक्षा पेपर हल कराने के धंधे के गुर सीखे थे.

प्रयागराज से हुई 5 गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में भी 2 परीक्षा केंद्रों से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे 2 सॉल्वर पकड़े गए. मेरठ यूनिट ने 1 सॉल्वर पकड़ा. प्रयागराज की एक अन्य यूनिट ने विजयकांत पटेल और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विजयकांत पटेल ने 10- 10 लाख रुपये लेकर परीक्षा में पास कराने का जिम्मा लिया था. जिसके लिए उसने कैंडिडेट के कान में ब्लूटूथ लगा दिया था, इसी ब्लूटूथ के जरिए परीक्षार्थी को उसके सवालों के जवाब बताए जा रहे थे.

यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, मेरठ, कानपुर और गोंडा से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से सर्वाधिक बरामदगी प्रयागराज से गिरफ्तार संदीप पटेल के पास से हुई. संदीप पटेल के पास से 15 ब्लूटूथ डिवाइस, 6 सिम कार्ड, 6 ईयर बड सेल, 6 ईयर बड डिवाइस कार्ड और 10 मोबाइल बरामद हुए हैं.

ADVERTISEMENT

अभी भी यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई अन्य लोगों की धरपकड़ में टीमों को रवाना किया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस सॉल्वर गैंग को लीड कर रहे एक अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि आज हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का एक अन्य मास्टरमाइंड भी है, जिसकी गिरफ्तारी होते ही कुछ बड़े नाम सामने आएंगे. इसी मास्टरमाइंड से सॉल्वर गैंग के तार जुड़े हैं और यही मास्टरमाइंड यूपीटीईटी पेपर लीक कराने वाले लोगों से भी जुड़ा था.

लेखपाल भर्ती परीक्षा 31 को, सॉल्वर गैंग पर रहेगी STF की नजर, जानिए पूरी डिटेल

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT