नए साल में पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. वहीं कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है. लखीमपुर खीरी में भीषण ठंड के कारण प्रशासन ने सभी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. वाराणसी में भी कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश है. इटावा में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. मैनपुरी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. लखनऊ के सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक स्कूलों में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. वहीं, मऊ जिले में सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.