अपना यूपी प्रयागराज

नरेंद्र गिरि: संतों को क्यों और कैसे दी जाती है भू-समाधि, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि अब इस दुनिया में नहीं हैं. 22 सितंबर को उन्हें उनके ही मठ में भू-समाधि दी गई. इस मामले में जो कथित सुसाइड नोट मिला था, उसमें महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी अंतिम इच्छा ये जताई थी कि उन्हें नींबू के पेड़ के पास भू-समाधि दी जाए. उस नोट में ये भी बताया गया था कि वहां उनके गुरु की समाधि है, तो उसके बगल में ही उन्हें समाधि दी जाए. ऐसे में पूरे विधि-विधान से महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई.

आखिर भू-समाधि क्या होती है?

पुरोहित दीपू ने यूपी तक को बताया कि गृहस्थ लोगों के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई है. लेकिन साधु संतों के लिए समाधि की व्यवस्था की गई है. इसके पीछे मान्यता ये है कि संन्यासी बनने से पहले व्यक्ति खुद का पिंडदान कर देता है. ऐसे में उन्हें समाधि दी जाती है. दो प्रकार की समाधि होती है. जल और भू-समाधि. पहले जल समाधि ली जाती थी, लेकिन अब प्रदूषण को देखते हुए ऐसा नहीं किया जाता है. मान्यता ये भी है कि यह परंपरा 1200 साल से भी ज्यादा पुरानी है. आदिगुरु शंकराचार्य ने भी भू-समाधि ली थी और उनकी समाधि केदारनाथ में आज भी मौजूद बताई जाती है. ध्यान देने वाली बात है ये है कि आदिगुरु शंकराचार्य ने ही अखाड़ों की परंपरा शुरू की थी.

भू-समाधि दी कैसे दी जाती है?

दरअसल, भू-समाधि के सात चरण होते हैं. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी से हमारे सहयोगी पंकज श्रीवास्तव ने बात की. उनके मुताबिक, पहले चरण में शरीर को गंगाजल से स्नान कराया जाता है. दूसरे चरण में आसन पर बिठाया जाता है. तीसरे चरण में विभूती लगाई जाती है. चौथे चरण में समाधि स्थान पर बिठाया जाता है. पांचवें चरण में वस्त्र पहनाए जाते हैं. इस दौरान ही चंदन, माला और फूल अर्पित किया जाता है. छठवें चरण में शरीर को ढक दिया जाता है. सातवां चरण समाधि का है. अंत में समाधि के ऊपर गाय के गोबर से लेपन किया जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि समाधि के 16वें दिन सोरठी होती है, जिसमें भंडारें का आयोजन किया जाता है.

आखिर समाधि क्यों दी जाती है?

दरअसल, समाधि एक किस्म का योग भी होता है. लेकिन निधन के बाद चिर समाधि दी जाती है. माना जाता है कि संन्यासी हमेशा परोपकार की भावना रखते हैं. ऐसे में शरीर का इस्तेमाल परोपकार के लिए किया जा सके. समाधि के बाद जीव शरीर से अपना पेट भर लेते हैं. इसके अलावा, समाधि इसलिए भी दी जाती है कि ताकि शिष्य वहां जाकर अपने गुरु को याद कर सकें.

नरेंद्र गिरि केस: CBI जांच की सिफारिश, अब उस तस्वीर की तलाश जिससे महंत को था बदनामी का डर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल