योगी सरकार के अनुपूरक बजट में शहरों की चमक बढ़ाने और योजनाओं को आगे ले जाने पर जोर

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया. ये योगी सरकार 2.0 का पहला अनुपूरक बजट है. उसमें करीब 34 हजार करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि का प्रावधान किया गया है, जिसमें फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट और प्रयागराज महाकुंभ के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.

मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा के उपचुनाव के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिए प्राथमिकता की योजनाओं के लिए पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शीत सत्र के पहले दिन 33,769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया. 14 हजार करोड़ की नई योजनाएं भी अनुपूरक बजट में शामिल की गई हैं.

बजट में उम्मीद के मुताबिक फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्ज समिट (Global investors summit) के लिए धन की व्यवस्था की गई है. 296 करोड़ रुपये का प्रावधान इसके लिए लिया गया है. फरवरी 10-12 तक होने वाले इन्वेस्टर्ज समिट से सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

औद्योगिक क्षेत्र में सरकार ने बजट में सबसे ज्यादा धन का प्रावधान किया है. बजट में औद्योगिक विकास और निवेश के लिए माहौल बनाने के लिए इंडस्ट्रियल अथॉरिटीज को प्राइवेट इंडस्ट्रीयल पार्क (Private Industrial Parks and Hubs) के लिए 8000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए प्रदेश में स्टार्ट अप और इंक्यूबेटर्स को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रयागराज में महाकुंभ सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. महाकुंभ के भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए 521 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट में खास तौर पर शहरों पर फोकस किया गया है. स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के लिए 899 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. चुनाव पूर्व बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल छात्रों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने के लिए विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना को आगे भी जारी रखने और टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के लिए 300 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

यूपी सरकार ने हाल ही में पर्यटन की नई नीति की घोषणा की है. इसके तहत खास तौर पर ईको टूरिज्म के विकास पर जोर दिया जाएगा. अनुपूरक बजट में ईको टूरिज्म के लिए 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. सरकार ने धार्मिक पर्यटन और संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में भी कई घोषणाएं की थीं.

आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए, प्रयागराज में भजन स्थल के निर्माण के लिए और सीतापुर के नैमीशारण्य तीर्थ के विकास के लिए भी धन का प्रावधान किया गया है.

ADVERTISEMENT

सड़कों के चौड़ीकरण और उनके रखरखाव के लिए भी धन का प्रावधान बजट में की गई है. 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान सड़कों के लिए किया गया है. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) में उन्नत प्रयोगशाला निर्माण के निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपये और आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए 17 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गति देने के लिए भी बजट का एक बड़ा हिस्सा रखा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री गति शक्ति योजना,स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना स्वच्छ भारत मिशन को भी अनुपूरक बजट के प्राथमिकता दी गई है और धन की व्यवस्था की गई है. अनुपूरक बजट पर चर्चा 6 दिसंबर को होगी और इसी दिन बजट को पास कराया जाएगा. उससे पहले सत्र की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

UP विधानसभा में पेश किया गया 33 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT