उत्तर प्रदेश पुलिस क्यों मनाती है झंडा दिवस? जानिए इसका ऐतिहासिक महत्त्व
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है. दरअसल इन दिन यूपी पुलिस ‘झंडा दिवस’ मनाती…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है. दरअसल इन दिन यूपी पुलिस ‘झंडा दिवस’ मनाती है. आपको बता दें कि पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कलर (झंडा) लगाया और उन्हें प्रतीक चिह्न भी सौंपा.
समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस: सीएम योगी
झंडा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है. जय हिंद!’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
23 नवंबर को क्यों मनाया जाता है झंडा दिवस?
गौरतलब है कि यूपी पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था. 23 नवंबर को तत्कालीन पीएम नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के ध्वज में ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, “पुलिस ध्वज विभाग के गौरवशाली अतीत, स्वर्णिम भविष्य एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है.”
आपको बताते चलें कि 23 नवंबर को ही पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था.
ADVERTISEMENT
विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- ‘परिवारवादियों और जातिवादियों को फिर मौका न दें’
ADVERTISEMENT