कौन हैं CO ऋषिका सिंह जिन्होंने महिला कांवड़ यात्री के दबाए पैर, जानिए उनकी पूरी कहानी

यूपी तक

Who is CO Rishika Singh: मुजफ्फरनगर की CO ऋषिका सिंह का महिला कांवड़ यात्री के पैर दबाते वीडियो वायरल. अखिलेश यादव ने भी सराहा. जानें 2022 बैच की इस पीपीएस अधिकारी की लखनऊ से यूपीएससी में कई असफलताओं के बाद यूपी पीएससी तक की प्रेरणादायक यात्रा.

ADVERTISEMENT

CO Rishika Singh
CO Rishika Singh
social share
google news

CO Rishika Singh Profile Story: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इस बीच मुजफ्फरनगर की फुगाना CO ऋषिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह महिला कांवड़ यात्री के पैर दबाते हुए नजर आ रही हैं. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीओ ऋषिका सिंह का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर लिखा, "सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छ है." बता दें कि सोशल मीडिया पर ऋषिका सिंह की खूब चर्चा है. आइए आज हम आपको उनकी पूरी कहानी बताते हैं. 

कौन हैं CO ऋषिका सिंह?

सूबे की राजधानी लखनऊ की निवासी ऋषिका सिंह ने अपने दृढ़ संकल्प और लगातार प्रयासों से पीपीएस अधिकारी का पद हासिल किया है. 1993 में जन्मी ऋषिका सिंह साल 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं. मुरादाबाद में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ऋषिका की यह पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में हुई है. वर्तमान में वह CO फुगाना के पद पर तैनात हैं. 

ऋषिका ने कहां से की है पढ़ाई?

ऋषिका सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा (12वीं तक) लखनऊ से ही पूरी की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की. ऋषिका के अनुसार, उनका प्रारंभिक लक्ष्य एमबीए करना था, जिसके लिए उन्होंने CAT की तैयारी भी शुरू की लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा. फिर उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईं. 

यह भी पढ़ें...

और आखिरकार 2022 में हुआ ऋषिका का यूपी पीएससी में चयन

सिविल सेवा में उनकी राह आसान नहीं थी. उन्होंने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 2020 में उन्होंने मेन्स परीक्षा तो पास कर ली लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया. एक बार फिर वे इंटरव्यू तक पहुंचीं लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. लगातार मिली असफलताओं से ऋषिका सिंह काफी टूट गईं और 2021 में दिल्ली छोड़कर लखनऊ वापस आ गईं. हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और एक बार फिर तैयारी में जुट गईं. वो कहते हैं न कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और आखिरकार साल 2022 में यूपी पीएससी में उनका चयन हो गया.

ये भी पढ़ें: शबनम कैसे बन गई शिवभक्त सोनम बाल्मिकी... गाजियाबाद की इस कांवड़ यात्री की कहानी आपको चौंका देगी 

 

    follow whatsapp