महाकुंभ में जहां लगी मुलायम की मूर्ति, वहां गाय ने दिया बछिया को जन्म, संदीप यादव ने बताई चौंकाने वाली बात
UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में सपा संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है. अब मुलायम सिंह यादव की ये मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में सपा संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाई गई है. अब मुलायम सिंह यादव की ये मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है. सपा कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करके मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को भी देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं.
बता दें कि मूर्ति में मुलायम सिंह यादव ज्ञान ध्यानस्थ मुद्रा में पद्मासन पर बैठे हैं. महाकुंभ में इस मूर्ति का कुछ संतों ने समर्थन भी किया है तो राजू दास समेत कुछ संतों ने इसका विरोध भी किया है. बता दें कि जब से राजू दास ने इस मूर्ति का विरोध किया है, तब से भी मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के इस टेंट में लोगों की भीड़ मुलायम सिंह यादव की मूर्ति देखने के लिए आ रही है.
टेंट में पल रही गाय
बता दें कि टेंट में गाय भी पल रही है. यहां गाय ने कल ही बछिया को जन्म दिया है. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने वाले संदीप यादव का कहना है कि बछिया को संतों ने गंगा नाम दिया है. संदीप यादव ने बताया, गंगा की रेती पर गाय का बछिया को जन्म देना काफी शुभ माना जाता है. संतों का कहना है कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा के लिए काफी शुभ संकेत नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लेकर ये बोले संदीप यादव और अजय यादव
महाकुंभ में आए अजय यादव भी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति देखने के लिए मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के टेंट में पहुंचे. उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव धरोहर हैं. कहने वाले तो काफी कुछ कहते हैं. अखिलेश भैया का पीडीए भी मुलायम सिंह यादव का उगाया हुआ एक पेड़ है.
मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने ये कहा
मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने कहा, भाजपा गाय, गंगा और गोबर की बात करती है. लेकिन ये लोग गाय पालने वाले नहीं हैं. गाय पालने वाले लोग हम लोग हैं.
संदीप यादव ने कहा, जिन लोगों ने भी मुलायम सिंह यादव को हिंदू विरोधी कहा, वह सभी नफरत फैलाने वाले लोग हैं. हम संगम की रेती पर हैं. उन्होंने आगे कहा, संतों को भी अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए. आपसी भाईचारा नहीं टूटना चाहिए. संदीप यादव ने साफ कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके लिए श्रद्धेय हैं.