कब मनाई जाएगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की दुर्गाष्टमी? जानें कन्या पूजन के विशेष उपाय और विधि
श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की श्रीदुर्गाष्टमी 14 जुलाई को मनाई जाएगी. वहीं 15 जुलाई को नवमी के साथ इसका समापन किया जाएगा.
ADVERTISEMENT

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत कल यानी 6 जुलाई से हो चुकी है. वहीं इसका समापन 15 जुलाई को होना है. ऐसे में लोगों के बीच व्रत और पूजा पाठ की विधि को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है. श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की श्रीदुर्गाष्टमी 14 जुलाई को मनाई जाएगी. वहीं 15 जुलाई को नवमी के साथ इसका समापन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने नवमी के दिन कन्या पूजन को लेकर कुछ विशेष उपाय और विधि के बारे में बताया है.









