लेटेस्ट न्यूज़

2 नाबालिगों ने ही बेगम और मासूम बच्चों को मार डाला तो बागपत के मौलाना इब्राहिम ने बताई ये सनसनीखेज बात

मनुदेव उपाध्याय

UP News: बागपत में हुई मौलाना के परिवार की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. अब मौलाना ने आरोपी छात्रों को लेकर ये सनसनीखेज बात बताई है.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat News, Baghpat Police, Baghpat murder case, mosque Maulvi wife murder, minor accused arrested, Israna and daughters killed, triple murder in mosque, police solve in 6 hours
Baghpat News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई मौलाना के परिवार की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. यहां स्थित गांगनौली गांव में जिस तरह से मौलाना इब्राहिम की बेगम और 2 मासूम बच्चों को मारा गया है, उससे हर कोई सकते में है. हैरानी की बात ये है कि इस हत्याकांड को मौलाना के 2 नाबालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया है.

आरोपी दोनों छात्र मौलाना से कुरान पढ़ने आते थे. मौलाना और उनकी बेगम, दोनों को कुरान पढ़ना सिखाते थे. अब सामने आया है कि पढ़ाई के दबाव और मौलाना की सख्ती से परेशान होकर नाबालिग छात्रों ने मौलाना के परिवार की हत्या कर डाली और ट्रिपल हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

यह भी पढ़ें...

कुरान पढ़ने से हट गया था आरोपी छात्रों का मन

बागपत के गांगनौली गांव में स्थित मस्जिद में मौलाना इब्राहिम हर रोज बच्चों को कुरान की तालीम देते थे. हर रोज की तरह कुरान की तालीम लेने मौलाना के पास 2 किशोर छात्र भी आते थे. शुरू में सब ठीक था. मगर कुछ समय बाद दोनों का मन कुरान की तालीम से हट गया. मौलाना चाहते थे कि दोनों कुरान की तालीम अच्छे से लें. मगर दोनों ने मौलाना को पढ़ाई के दौरान परेशान करना शुरू कर दिया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, मौलाना इब्राहिम ने दोनों छात्रों को डांटा भी था. यहां तक की मौलाना ने दोनों को थप्पड़ भी मारे थे. इस दौरान मौलाना की पत्नी इसराना भी दोनों छात्रों को समझाती. इस दौरान वह भी दोनों पर सख्ती दिखाती. मगर मौलाना और उनकी पत्नी को क्या पता था कि कुरान की तालीम को लेकर दिखाई गई ये सख्ती ही उनके परिवार के लिए इतना भारी पड़ जाएगा.

मौलाना ने ये बताया

दोनों ने बनाया प्लान और मौलाना के परिवार से लिया बदला

बताया जा रहा है कि कुरान की तालीम को लेकर दिखाई गई ये सख्ती ही इस ट्रिपल हत्याकांड की वजह है. मौलाना और उनकी पत्नी की सख्ती से दोनों छात्र भड़क गए. दोनों ने बदला देने की योजना बना डाली. घटना वाले दिन दोनों छात्र मस्जिद के डीवीआर रूम में गए और सीसीटीवी वीडियो हटा दी.

फिर दोनों छात्र उन कमरों में पहुंचे, जहां मौलाना की पत्नी इसराना सो रही थीं. तभी दोनों ने मौलाना की पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार करने शुरू कर दिए. तभी मौलाना की 5 साल की मासूम बच्ची की चीख निकल पड़ी. मगर दोनों छात्रों ने उस बच्ची की भी हत्या कर डाली. यहां तक की मौलाना की सबसे छोटी बच्ची को भी मौत दे डाली. मौलाना का कहना है कि उन्होंने तो सिर्फ कुरान सिखानी चाही. मगर उन्होंने उनकी दुनिया ही उजाड़ दी.

    follow whatsapp