राजपाल यादव ने नहीं चुकाया कर्ज तो बैंक ने कुर्क कर दी शाहजहांपुर में पिता की करोड़ों की संपत्ति

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

Rajpal Yadav
Rajpal Yadav
social share
google news

Rajpal Yadav News: फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं. बैंक से लिए गए उनके कर्ज से जुड़ी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में कुर्क कर दिया गया है. राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई ब्रांच से भारी कर्ज लिया था. उन्होंने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था. जिस पर बैंक में लोन न चुकाने पर यह कार्रवाई की गई है. 

दरअसल राजपाल यादव ने मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 3 करोड रुपये का लोन लेने के दौरान इस संपत्ति के कागज बतौर बंधक लगाए थे. लोन न चुका पाने पर ये धनराशि बढ़कर 11 करोड रुपए हो गई. 8 अगस्त को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मुंबई शाखा की टीम शाहजहांपुर पहुंची. इसके बाद बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया. 

 

 

बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है. राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस चले गए हैं. आपको बता दें कि राजपाल यादव इससे पहले भी अता पता लापता फिल्म के लिए लिया गया कर्ज का पैसा ना चुका पाने के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से बैंक का कर्ज न चुका पाने के मामले गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी को कुर्की किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT