बहुत बड़ा गुनाह किया...रमजान के महीने में मोहम्मद शमी पीते दिखे जूस तो बरेली के मौलाना रजवी ने भड़ककर कही ये बात

Mohammad Shami News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी है. यहां जानिए क्या है मामला?

ADVERTISEMENT

Mohammad Shami News
Mohammad Shami News
social share
google news

Mohammad Shami News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट मैच के दौरान जूस पीते नजर आ रहे हैं. रमजान के पवित्र महीने में इस वीडियो के सामने आते ही बरेली के मौलानाओं ने कड़ी नाराजगी जताई है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लामिक नियमों का उल्लंघन बताया है. मौलाना के अनुसार, रोजा ना रखकर के मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में रोजा हर अकिल (समझदार) बालिग पुरुष और महिला पर फर्ज (अनिवार्य) है. यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है.

 

 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखकर शरीयत के नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे कहा, "इस्लाम में जो धार्मिक कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं, उनका पालन हर मुसलमान के लिए अनिवार्य है. क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए।"

उन्होंने मोहम्मद शमी से अपील की कि वह इस्लामी नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें. हालांकि, इस विवाद पर मोहम्मद शमी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp