लेटेस्ट न्यूज़

13 बार शादी कर चुकी पूजा हर बार अपने पति संग क्या करती थी? इसके नए शिकार ने खोल दी सारी पोल

प्रशांत पाठक

UP News: हरदोई पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम को गिरफ्तार किया है. पूजा के साथ 2 महिलाएं भी पकड़ी गई हैं. पूछताछ में सामने आया है कि पूजा ने 13 शादियां की हैं. इनके कांड जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Hardoi, Hardoi News, Hardoi Viral News, Hardoi Crime, Hardoi Police, UP News, UP Viral News, UP Crime, Luteri dulhan, Luteri dulhan news, हरदोई, हरदोई न्यूज, यूपी न्यूज, लुटेरी दुल्हन
UP News
social share

UP News: हरदोई पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम को गिरफ्तार किया है. इस युवती पर जो आरोप हैं, वह बेहद हैरान कर देने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि पूजा उर्फ सोनम ने 13 बार शादियां की हैं और हर बार अपने-अपने पतियों और ससुराल वालों को चूना लगाया है. शादी करने के बाद युवती अपने पति और ससुरालवालों को नशा देकर फरार हो जाती थी या जब वह कोर्ट मैरिज करती थी, तो कोर्ट मैरिज के बाद ही सारा जेवर और पैसा लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हन पूजा ने अपना गैंग बना रखा था.

यह भी पढ़ें...