नोएडा से लेकर लखनऊ तक... मॉनसून की झमाझम बारिश, यूपी के इन जिलों पर 48 घंटे रहेंगे भारी
Uttar Pradesh Weather Updates : राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली पर बारिश की मार भी झेलनी पड़ रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather Updates : राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली पर बारिश की मार भी झेलनी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून एक्टिव होगा. जिसके अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर भारी तथा कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. यह सिलसिला 48 घंटे तक जारी रहेगा.
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
- 31 जुलाई - पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पर वर्षा / गरज चमक के साथ भारी पड़ने की बहुत सम्भावना है.
- 1 अगस्त - पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा /गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना है.
- 2 अगस्त - पूरे उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत सम्भावना है.
- 3 अगस्त - प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश
बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, एस आर नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT