3.50 लाख रुपये से ज्यादा की बचत! जानिए UP में मारुति, टोयटा, होंडा की ये कारें क्यों मिलेंगी सस्ती
UP waives registration fees on Hybrid Car : केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की रियायतें दे रही हैं. केंद्र सरकार की इस पहल में अब उत्तर प्रदेश सरकार भी जुड़ गई है.
ADVERTISEMENT

up waives registration fees on Hybrid Car
UP waives registration fees on Hybrid Car : केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की रियायतें दे रही हैं. केंद्र सरकार की इस पहल में अब उत्तर प्रदेश सरकार भी जुड़ गई है. उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार जल्द ही हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स की पूरी छूट पर घोषणा करने जा रही है, जिससे संभावित रूप से ग्राहकों को 3.50 लाख तक की बचत होगी. यूपी सरकार के इस कदम से मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL), होंडा कार्स इंडिया (HCIL) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) जैसी कंपनियों को फायदा होगा.









