UP Weather Update: इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त तक IMD ने बता दिया मौसम का हाल
UP Weather Update: एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने बता दिया है कि15 अगस्त तक यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है?
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: मौसम विभाग का उत्तर प्रदेश को लेकर दिया जा रहा अनुमान सही निकल रहा है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. यूपी के हर जिले में पिछले 4 दिनों से बारिश हुई ही है. आज यानी 10 अगस्त की सुबह भी नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. ऐसे में यूपी का मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, एटा, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, मैनपुरी, ललितपुर, झांसी, इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कासगंज, हाथरस, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर जैसे कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक में आज और कल भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
15 अगस्त तक बारिश की आशंका
मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन अब उत्तर प्रदेश में बारिश के ही हैं. जिस तरह से पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, उसका असर यूपी में भी पड़ रहा है. आईएमडी की माने तो 15 अगस्त तक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बारिश रहने की संभावना है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से अब उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट भी बढ़ गया है. यूपी के प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, बिजनौर, बांदा, लखीमपुर खीरी जैसे कई जिलें इस समय बाढ़ की चपेट में हैं.
ADVERTISEMENT