UP Weather: नोएडा, मेरठ, कानपुर…50 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, कोहरा-ओलावृष्टि की भी चेतावनी
UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से कई जिलों में हल्की या तेज बारिश पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से यूपी का मौसम बदल गया है और यहां तेज ठंड पड़ रही है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ कोहरा-ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.
ADVERTISEMENT

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से कई जिलों में हल्की या तेज बारिश पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से यूपी का मौसम बदल गया है और यहां तेज ठंड पड़ रही है. आज सुबह से भी यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसी के साथ कड़ाके की सर्दी भी महसूस हो रही है. नए साल आने में अब 3 ही दिन बचे हैं. मगर इससे पहले यूपी में तेज सर्दी ने दस्तक दे दी है.
आज भी बारिश का येलो अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 32 शहरों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ कई जिलों में ओले का भी अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग की माने तो आज नोएडा, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शामली, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा और झांसी में बारिश पड़ सकती है. इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
इसी के साथ मौसम विभाग ने बारिश के बाद कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ओलावृष्टि की भी आशंका
मौसम विभाग ने बारिश और कोहरे के साथ इस बार ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम यूपी में ओलावृष्टि हो सकती है. पश्चिम यूपी के जिलों के लिए ही ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.