UP Weather: मेरठ, आगरा, कानपुर, झांसी में बारिश…IMD ने बता दिया कैसा रहेगा 6 अगस्त तक UP का मौसम

यूपी तक

UP Weather: IMD यानी मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है और बताया है कि 6 अगस्त तक यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है.

ADVERTISEMENT

up weather today
up weather today
social share
google news

UP Weather: उत्तर प्रदेश का मौसम पिछले कुछ दिनों से सुहाना बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी की मार झेलने वाले यूपी के लिए पिछले कुछ दिन वाकई काफी राहत भरे रहे हैं. मगर अब सवाल ये है कि आखिर ये राहत कब तक बनी रहेगी और आगे यूपी का मौसम कैसा रहेगा? 

इसी को लेकर IMD यानी मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है और बताया है कि 6 अगस्त तक यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 6 अगस्त तक बारिश पड़ सकती है. इसको लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज यानी 3 अगस्त के दिन भी यूपी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये सिलसिला सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस दौरान तेज बारिश पड़ सकती है.

इन इलाकों में बरसेंगे बारिश 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, अमरोहा, मुरादाबाद, कासगंज समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है. पूर्वी यूपी में भी इस दौरान बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग की माने तो यूपी के मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में यूपी में बारिश के साथ-साथ थोड़ी गर्मी भी यूपी के लोगों को देखने को मिल सकती है.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रही साक्षी वर्मा ने एडिट किया है)

    follow whatsapp